Description
Reading and writing of the poem
Reading and writing of the poem
कविता "बया हमारी चिड़िया रानी" में बया चिड़िया के बारे में क्या बताया गया है? उसकी विशेषताएं और व्यवहार कैसे वर्णित किए गए हैं?
*बया की घोंसला बनाने की कला*: बया तिनके लाकर ऊँची डाली पर सुंदर घोंसला बनाती है।
- *भोजन और पानी की व्यवस्था*: वह खेतों से दाना और नदियों से पानी लाती है।
- *बच्चों की देखभाल*: कवयित्री कहती हैं कि बया के अंडों से बच्चे निकलने पर उनकी बारी-बारी से निगरानी की जाएगी।
- *प्रेम और संरक्षण*: कविता में बया के प्रति स्नेह और उसे दूर न जाने देने की बात कही गई है
No homework assigned